DUBAI में प्रवासियों के लिए नया ऐप लॉन्च किया गया है। रेजिडेंस परमिट के रिन्यूअल के समय लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि अब बस कुछ ही मिनट के अंदर ही रेजिडेंट परमिट को रिन्यू किया जा सकेगा।

GDRFA ने रेजिडेंस परमिट रिन्यूअल के लिए लॉन्च किया नया ऐप
बताते चलें कि General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा रेजिडेंस परमिट रिन्यूअल के लिए AI-powered digital platform लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म का नाम Salama है जिसकी मदद से प्रवासी visa renewal की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
इसके बाद अपडेट किए गए डॉक्यूमेंट को डायरेक्टली प्लेटफार्म से ही डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति लोगों करता है AI ऑटोमेटेकली उनकी डिटेल्स के बारे में पता कर लेगा और उनका डिपेंडेंट विजा स्टेटस दिखेगा। यह भी पता चल सकेगा कि वीजा एक्सपायर होने में कितने दिन बाकी हैं। पहले जहां इस प्रक्रिया में एक से तीन घंटे का वक्त लगता था अब इसे केवल 2 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।




