देश विदेश आवागमन की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। IndiGo Airlines के द्वारा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी की घोषणा की गई है। एयरलाइन के द्वारा दिल्ली से बैंगकॉक के लिए दैनिक नॉन स्टॉप विमानों की सेवा दी जा रही है।

कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
बताते चलें कि एयरलाइन के द्वारा विमानों का संचालन 1 मार्च से शुरू किया जाएगा। एयरलाइन के द्वारा Boeing 787-9 Dreamliner की सेवा शुरू कर दिया गया है। यात्रियों के लिए फ्लाइट की टाइमिंग की भी जानकारी दे दी गई है।
कहा गया है कि दिल्ली से बैंगलॉक जाने वाली Flight 6E 1053, दिल्ली से 10.00 am IST में प्रस्थान करेगा और बैंगकॉक में 3.45 pm में पहुंचेंगे। वहीं बैंगकॉक से आने वाली Flight 6E 1054, बैंगकॉक से 5.45 pm में प्रस्थान करेंगे और दिल्ली में 8.55 pm में लैंड करेगा। यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए विमान के संचालन की बात कही गई है। इस दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाएगा।




