भारत से बड़ी संख्या में भारतीय कामगार काम करने के लिए जाते हैं। इस तरह के कई मामले सामने आते हैं जिसमें आरोपियों के द्वारा इस तरह की हरकत की जाती है और लोगों को गलत पासपोर्ट और वीजा दे दिया जाता है। इसी तरह के मामले में Delhi Police के द्वारा केरल के एजेंट की गिरफ्तारी की गई है।

इटली भेजने के नाम पर की ठगी
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है कि फ्रॉड एजेंट इन लोगों को इटली भेजने का वादा किया था। लेकिन उसने पीड़ित यात्री को fake resident permit दे दिया था। मंगलवार को अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।
दरअसल मामले सामने दबाया जब 25 वर्ष से पीड़ित व्यक्ति को इटली से फर्जी रेजिडेंस परमिट के नाम पर डिपोर्ट कर दिया गया था। आरोपी IGI Airport पर उतरा था जिसके बाद टीम ने जांच शूर कर दी है। पीड़ित व्यक्ति से इटली में अच्छी जॉब का वादा किया गया था।




