सऊदी में पवित्र मस्जिद के द्वारा हज और उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए Guests Program की शुरुआत की गई है जिसकी मदद से उन्हें सहायता प्रदान की जा रही है। इस प्रोग्राम के तहत मदीना में तीर्थ यात्रियों का चौथा बैच पहुंच चुका है।

तीर्थ यात्रियों का चौथा बैच पहुंचा मदीना
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस बैच के तहत मदीना में विभिन्न देशों के करीब 250 पुरुष और 14 महिलाएं पहुंचे हैं। यह सभी यात्री India, Pakistan, Bangladesh, Turkey, Sri Lanka, Nepal, Maldives, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Tajikistan, Georgia, Australia, New Zealand, और Russia के रहने वाले हैं।
सऊदी सरकार के निर्देश के अनुसार इस प्रोग्राम के तहत 66 देशों के करीब 1,000 महिलाएं और पुरुषों को होस्ट किया जाता है। वर्ष 2025 में उमराह और हज तीर्थ यात्रियों को 4 ग्रुप में स्पॉन्सर किया जाएगा।





