रमजान के दौरान भीख मांगने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण नया अभियान शुरू किया गया है ताकि इस तरह के लोगों पर काबू पाया जा सके। दरअसल दुबई पुलिस के द्वारा “Combat Begging” initiative शुरू किया गया है।

वर्ष 2024 में 384 beggars को किया गया था गिरफ्तार
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2024 में करीब 384 beggars को गिरफ्तार किया गया है। रमजान के दौरान इस तरह की लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलती है क्योंकि कई स्थानों पर चैरिटी का काम शुरू होता है ऐसे में यह आसानी से ठगी करते हैं। पुलिस ने कहा है कि कभी 99% भिखारी यह काम एक पेशे की तरह लेते हैं जिसमें मासूम लोगों की भावनाओं का फायदा उठाया जाता है।
पिछले 5 सालों में करीब कुल मिलाकर 2,085 beggars को गिरफ्तार किया गया है। वहीं यह “fight begging” campaign के द्वारा ट्रेडिशनल और ऑनलाईन बेगिंग से लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है।





