शनिवार को दिल्ली के Daryaganj इलाके में एक बैंक में आग लगने की घटना सामने आई है। यह बैंक Golcha Cinema के ऑपोजिट साइड में स्थित हुआ। शनिवार सुबह ही यह घटना हुई है। DFS के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह 9:25 am में हुई थी।
Axis Bank में लगी आग
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि DFS के अनुसार Golcha Cinema के ऑपोजिट में स्थित Axis Bank में आग लगने की घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर चार फायर टेंडर की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।
सभी फायर टेंडर्स ने मामले कोसंभालते हुए 10:10 am में आग को बुझा लिया। बताया गया कि आग air-conditioner, furniture और documents में लग गई थी। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। सभी लोग सुरक्षित हैं।