संयुक्त अरब अमीरात में रमजान का महीना शुरू होने के साथ ही मार्केट में चारों तरफ चहल पहल देखी जा सकती है। मॉल्स ने अपने वर्किंग टाइमिंग को बढ़ा दिया है। वहीं Dubai Festivals and Retail Establishment (DFRE) के द्वारा firework displays, light shows, outdoor markets और weekly prizes का भी आयोजन किया गया है।
1 मार्च से शुरू हो चुका है रमजान का महीना
बताते चलें कि 1 मार्च से रमजान का महीना शुरू हो चुका है। नागरिकों के लिए pop-up markets, community iftar और suhoor gatherings के साथ सांस्कृतिक एंटरटेनमेंट की भी व्यवस्था की जाएगी। Mall of the Emirates, City Centre Mirdif, या City Centre Deira में Dh300 या इससे अधिक की खरीददारी पर Dh50,000 तक का साप्ताहिक प्राइज जीत सकेंगे।
अलग-अलग आयोजन की बात करें तो 1 से लेकर 8 मार्च तक Al Seef में प्रत्येक शनिवार फायरवर्क्स का आयोजन किया जाएगा। वहीं Dubai Festival City Mall में 15 मार्च को आयोजन किया जाएगा। Bluewaters Island, और The Beach, JBR में 22 मार्च को फायरवर्क्स और लाइट शो का आयोजन किया जाएगा ।