Abu Dhabi Big Ticket में भाग लेकर प्रवासी की किस्मत बदल गई है। सोमवार 3 मार्च को दुबई में रहने वाले बांग्लादेशी प्रवासी Jahangir Alom ने Dh20 million का जैकपॉट जीत लिया है। उनका कहना है कि जब टीम के तरफ से यह सूचना देने के लिए उन्हें कॉल आया था तब उसे समय प्रेयर कर रहे थे।

आधे घंटे के अंदर मिला प्रार्थना का फल
44 वर्षीय प्रवासी ने बताया कि यह जीत उनके लिए काफी मायने रखती है और प्रार्थना के करीब आधे घंटे के बाद ही इसकी खबर उन्हें मिली। उन्होंने बताया कि उनका फोन घर पर ही चार्ज हो रहा था जिसके कारण वह कॉल रिसीव नहीं कर पाएं जब वह घर लौटे तब उन्हें बिग टिकट टीम की तरफ से दोबारा कॉल आया और उन्हें जीत की खबर मिली।
जब Big Ticket टीम ने उन्हें इस जीत की जानकारी दी तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। Jahangir दुबई में पिछले 6 सालों से रह रहे हैं और दुबई ड्राई डॉक्स की ऑफिस में असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं। पिछले तीन सालों से वह अपने 14 दूसरे दोस्तों के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता में भाग लेते आ रहे हैं। 14 लोग जिसमें एक भारतीय और 13 प्रवासी हैं, मिलकर Dh1,000 का टिकट खरीदते हैं।




