UAE DUBAI company fined 50K AED and license cancelled for 1 month: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में एक प्राइवेट Yacht पर पार्टी चल रही थी और इसी की भनक दुबई पुलिस को लग गई और इसके तुरंत बाद दुबई पुलिस ने मौके पर छापा मारा है.
People at a private yacht party got slapped with an AED50k fine, and the boat operator got a one-month license suspension after several people disobeyed social distancing and didn't wear masks. #lovindubai pic.twitter.com/G68cnOcTb9
— Lovin Dubai | لوڤن دبي (@lovindubai) February 7, 2021
दुबई पुलिस ने वहां पर सारे लोगों को पकड़ा है और इसके साथ ही 50000 दिरहम का जुर्माना लगाया है और कोरोनावायरस घन के वजह से यह सुविधा देने वाले कंपनी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है और 1 महीने तक उन्हें किसी भी प्रकार से कार्य करने की आजादी हटा दी गई है.
कोरोनावायरस के नियमों के उल्लंघन के वजह से या फैसले लिए गए हैं और 1 महीने बाद फिर से इस कंपनी से जुड़े सारे कर्मचारी वापस कार्य पर लौट पाएंगे लेकिन उन्हें अगर दुबारा ऐसा नियमों का उल्लंघन करते पाया गया तो उनके ऊपर जुर्माना भी दोगुना होगा और अगले 3 महीने के लिए लाइसेंस उनका रद्द कर दिया जाएगा.
Summry:
- People partying on a private yacht busted by police, fined Dh50,000 for COVID-19 rules violations
- Licence of the yacht company also cancelled for a month for violation the COVID-19 rules