रमजान के पवित्र महीने के लिए Ministry of Foreign Affairs (MoFA) ने पूरी तैयारी की बात कही है। रमजान के दौरान उमरा तीर्थ यात्रियों की संख्या का कारण काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है ऐसे में उनके समय किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का ख्याल रखा जाता है।

मंत्रालय ने कहा है तीर्थ यात्रियों को दिया जाएगा पूरा सपोर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में कहा गया है कि दौरान मंत्रालय के द्वारा सभी तीर्थ यात्रियों को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा। उन्हें स्मार्ट डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें website, www.mofa.gov.ae, और the smart application, UAEMOFA, शामिल है। इसकी मदद से तीर्थ यात्रियों को ट्रांजैक्शन करने में आसानी होगी।
इसके अलावा लोगों से अपील किया गया है कि जो तुरंत यात्रियों के लिए गाइड जारीकरण किया गया है उसे पालन जरूर करना चाहिए। मंत्रालय के द्वारा Emirati travellers के लिए 0097180024 का इमरजेंसी नंबर भी जारी किया गया है। WhatsApp या स्मार्ट एप्लीकेशन के द्वारा “Tawajudi” service भी प्रदान किया जा रहा है।




