Saudi budget carrier flyadeal के द्वारा विमानों के विस्तार को लेकर नई अपडेट जारी की गई है। एयरलाइन के द्वारा summer 2025 expansion की जानकारी दी गई है। इस एक्सपेंशन में Salalah के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू की जाएगी।
कब से शुरू होगा Flights का संचालन?
बताते चलें कि फ्लाइट्स का संचालन 19 जून से शुरू किया जाएगा। Azerbaijan and Georgia—Baku और Tbilisi के लिए फ्लाइट की सेवा दी जाएगी। कहा गया है कि यह सेल शुरू हो चुका है। टिकट बुकिंग पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। Turkey, Egypt, Azerbaijan, Georgia and Bosnia और Herzegovina के लिए भी फ्लाईट सेवाओं को शुरू करने की बात कही गई है।
एयरलाइन flyadeal के CEO, Steven Greenway के द्वारा यह कहा गया है कि समर प्रोग्राम को एक्सपैंड करने के लिए काफी उत्साहित हैं। इससे यात्रियों की आवागमन प्रक्रिया आसान होगी और लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ यात्रा कर सकेंगे।