संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में Ramadan Nights की शुरुआत कर दी गई है। इसमें ग्राहकों के लिए बड़ी छूट की घोषणा कर दी गई है। ग्राहकों को कई डील पर 75% तक की छूट मिल जायेगी। इसके अलावा स्पेशल डील के साथ प्राइज भी दिया जा रहा है।

कल्चरल प्रोग्राम के साथ family-friendly entertainment activities
इस बात की जानकारी दी गई कि यहां पर कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा। यहां कल्चरल प्रोग्राम के साथ फैमिली फ्रेंडली एंटरटेनमेंट का भी आयोजन किया जाएगा। Ramadan Nights का संचालन 30 मार्च तक होने वाला है। कहा गया है कि 200 exhibitors के 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और लोकल ब्रांड पर 75% तक की छूट दी जाएगी।
इसका आयोजन Sharjah Chamber of Commerce and Industry (SCCI) के साथ मिलकर किया जा रहा है। Heritage Village में कई तरह के फोल्क आर्ट परफॉर्मेंस, कल्चरल एक्टिविटी, हेरिटेज थीम प्रोग्राम, परफॉर्मेंस और कंपीटिशन का आयोजन किया जाएगा।





