Bank of Baroda के द्वारा स्पेशल सेविंग अकाउंट की घोषणा की गई है। सेविंग अकाउंट की घोषणा के साथ बैंक ऑफ़ बड़ोदा भारत का पहला पब्लिक सेक्टर बैंक बन गया है जो एनआरआई महिलाओं के लिए इस तरह की सेविंग अकाउंट को लांच किया है।

BoB Global Women NRE & NRO Savings
बताते चले कि इस BoB Global Women NRE & NRO Savings अकाउंट पर यह NRI महिलाओं को कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है। महिलाओं को होम और ऑटो लोन पर काफी बड़ी छूट मिल रही है। उनके लिए प्रोसेसिंग फीस को भी कम कर दिया गया है। लॉकर रेट पर भी बड़ी छूट दी जा रही है। इसके अलावा इस अकाउंट पर निशुल्क पर्सनल और एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज दिया जा रहा है।
इसके अलावा bob Premium NRE & NRO Savings Account को भी अपडेट करने की बात कही गई है। इस डेबिट कार्ड पर हाइयर ट्रांजैक्शन लिमिट के साथ निशुल्क airport lounge access, free safe deposit locker, और concessional loan rates की सुविधा प्रदान किया जाएगा।





