वाराणसी जा रही IndiGo flight में एक व्यक्ति को गलती करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उस व्यक्ति ने अपने साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरा में डाल दिया था। इसके बाद उस यात्री को Rajiv Gandhi International Airport, Hyderabad में उतार दिया गया।
आरोपी की हो गई है पहचान
बताते चलें कि इस मामले में अधिकारियों ने यात्री की पहचान कर ली है। वह व्यक्ति बिहार का रहने वाला 26 वर्षीय Saurab Kumar बताया जा रहा है। दरअसल इस व्यक्ति ने विमान के इमरजेंसी एग्जिट का कवर प्लेट हटा दिया था। वह व्यक्ति Business Management की पढ़ाई कर रहा है।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। यह कहा गया है कि आरोपी ने ऐसा उत्सुकता वश किया है। जब उसने कवर प्लेट हत्या तो उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया है तो उसका कहना था कि उसने ऐसा उत्सुकता के कारण किया है। जिसके बाद तुरंत इसकी जानकारी Pilot in Command (PIC) को दी गई। फिर आरोपी यात्री को विमान से उतार दिया गया।