बढ़ाई गई पाबंदियां बढ़ते ही जा रही है
अब कोरोना को लेकर बढ़ाई गई पाबंदियां बढ़ते ही जा रही है। इसी दौरान खबर आई है कि बहरीन ने धार्मिक संस्थान और सार्वजनिक प्रार्थना पर दो सप्ताह के लिए पाबंदी लगा दी गई है। The Ministry of Justice, Islamic Affairs and Endowments ने बताया कि यह दो सप्ताह की पाबंदी कोरोना पर लगाम लगाने के लिए लगाई गई है। यह नियम गुरुवार 11 फरवरी से लागू हो जाएगा।
उन्हें संक्रमण जल्दी होता है
बुजुर्गों को इस दौरान बचने की बहुत ज्यादा जरूरत है क्यूंकि उन्हें संक्रमण जल्दी होता है। पिछले सप्ताह ही सऊदी ने भी अलग अलग इलाकों में 10 mosques को बंद कर दिया है। बताते चलें कि mosque के कर्मचारियों और नमाजियों में कोरोना संक्रमण देखा गया जिसके बाद यह फैसला लिया गया।