राशन कार्ड से संबंधित फ्रॉड से बचने के लिए सरकार के द्वारा तमाम तरह की कोशिश की जा रही है। यही कारण है कि दिल्ली सरकार के द्वारा राशन कार्ड होल्डर्स का ई वेरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है। राशन कार्ड होल्डर्स को Aadhaar number का प्रूफ दिखाना होगा।
आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए राशन कार्ड
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि जरूरतमंद लोगों के पास आधार कार्ड से वेरिफिकेशन वाला राशन कार्ड होना चाहिए क्योंकि राशन कार्ड के आधार पर ही महिला समृद्धि स्कीम, Ujjwala Yojana और Ayushman Bharat का लाभ दिया जाने वाला है। ऐसे में राशन कार्ड का अपडेटेड होना जरूरी है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए केंद्र के द्वारा ‘Mera e-KYC’ ऐप भी लॉन्च किया गया है।
कहा गया है कि दिल्ली में सभी राशन कार्ड धारकों के पास बायोमेट्रिक बेस्ड राशन कार्ड होना चाहिए। साथ ही उस राशन कार्ड का आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। इसकी मदद से जीतने भी अवैध राशन कार्ड होल्डर्स हैं उनका नाम काटा जा सकेगा। इस वेरिफिकेशन के दौरान जिन कार्ड धारकों की मृत्यु हो गई है और जो केवल रेजिडेंस प्रूफ के लिए राशन कार्ड रखे हुए हैं उनका भी नाम काटा जाएगा।