सड़क पर चल रहे हैं वाहन चालकों को हर तरह से यातायात नियम के पालन की अपील की गई है। यह कहा गया है कि 1 मार्च से ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक नियमों के पालन में अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी।
आरोपियों को दी जाएगी सख्त सजा
वाहन चलाते समय अगर कोई मोबाईल फोन का इस्तेमाल करता है तो उसपर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा जो कि आगे बढ़कर 5,000 रुपये तक जा सकता है। नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो आरोपी पर 10 हजार से लेकर 15 हज़ार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और दो साल तक की जेल हो सकती है।
बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर आरोपी को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा। रेड लाइट जंप और ओवरलोडिंग करने पर 5 हज़ार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक का आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा। लापरवाही से वाहन चलाने वाले व्यक्ति को 5,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। बाइक पर तीन सवारी बैठाकर चलाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।