yacht पार्टी के दौरान कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया
Dubai police ने Dubai tourism department के साथ मिलकर निजी yacht पार्टी के दौरान कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया है।
लाइसेंस 1 महीने के लिए रद्द
बताते चलें कि पार्टी का आयोजन करने वाले पर AED 50,000 और पार्टी में मौजूद सभी लोगों पर AED 15, 000 का जुर्माना लगाया है। वहीं याच के ऑपरेटर का भी लाइसेंस 1 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है।