ईद के मौके पर अगर आप यूएई और ओमान के बीच यात्रा करते हैं तो वाहन के कागजात को पूरी तरह दुरुस्त कर लेना जरूरी है। अगर आपने कार को लोन पर लिया है तो यात्रा के समय कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
बैंक से लेना होगा डॉक्यूमेंट
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि इस तरह की यात्रा के लिए यात्री के पास बैंक से NOC होना जरूरी है। जिस भी यात्री के पास बैंक से No Objection Certificate (NOC) होगा उसे ही यात्रा की अनुमति होगी। UAE-Oman border पर यात्रा करते समय इस बात का ख्याल रखना जरूरी है। यात्रियों का कहना है कि जब वह ओमान और यूएई बॉर्डर पर यात्रा कर रहे थे तब उन्हें अधिकारियों के द्वारा रोका गया था और इस संबंध में जानकारी ली गई थी।
दरअसल बैंक से एनओसी प्राप्त करने में यात्रियों को करीब 3 दिन का समय लगता है इसलिए इस देरी के कारण यात्रा में परेशानी आती है। अगर कोई प्रवासी लोन वाली गाड़ी लेकर यात्रा कर रहा है तो उसे कुछ जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होते हैं। जैसे कि बैंक से No Objection Certificate (NOC), रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट और बैंक के द्वारा लागू कोई भी अतिरिक्त कंडीशन।