सऊदी से आ रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण कल यात्री फंस गए। मिली जानकारी के अनुसार Dammam-Mangaluru Air India Express flight तकनीकी खराबी के कारण लेट हो गई है।
सऊदी के दम्माम से प्रस्थान करने वाली थी विमान
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट सऊदी के दम्माम से बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए मंगलवार रात करीब 10:00 बजे रवाना होने वाली थी। लेकिन तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद उसे स्थगित कर दिया गया जिससे यात्री एयरपोर्ट पर ही फंस गए।
मिली जानकारी के अनुसार विमान ने प्रस्थान कर लिया था लेकिन जैसे ही तक उनकी खराबी का पता चला तुरंत विमान को वापस लौटा दिया गया। यात्रियों को 2:00 रात तक एयरक्राफ्ट में ही रखा गया था जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। एयरपोर्ट पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था कर दी गई है।