दुबई की एयरलाइन Emirates के द्वारा Brussels flight schedule में बदलाव किया गया था। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रीज स्ट्राइक के कारण सोमवार को इस फ्लाइट को स्थगित कर दिया गया था।
एयरलाइन ने दी जानकारी
बताते चलें कि एयरलाइन ने इस मामले में अपनी जानकारी देते हुए बताया कि Dubai-Brussels-Dubai route पर चलने वाली Flights EK183 और EK184, को कैंसिल कर दिया गया है। दरअसल फ्लाइट EK182 को 31 मार्च को Brussels से दुबई जाना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया और इसे 1 अप्रैल के लिए तय कर दिया गया था।
Emirates के द्वारा यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि अगर उन्होंने अपना टिकट एजेंट या एयरलाइन के अधिकारी के लोकल ऑफिस से करवाया है तो उसे रिन्यू कर लें। इस स्ट्राइक के कारण यात्रियों को आगमन में परेशानी हुई है। Flemish Travel Agency Association (VVR) के द्वारा यह अनुमान लगाया गया है कि इसके कारण टूरिज्म सेक्टर को करीब €5.5 million का नुकसान हुआ है।