संयुक्त अरब अमीरात के राजकुमारी ने पहले ट्विटर से एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि वह धरती की बेटी हैं, और भारत की एक अच्छी दोस्त.
लेकिन कुछ ही घंटो के बाद राजकुमारी ने एक और नया ट्वीट किया जिसमें उन्होंने यह सवाल पूछा कि “क्या भारत में मुस्लिम मैं अछूत हैं?”
संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी के 2 ट्वीट के बाद फिर से सोशल मीडिया जगह पर हंगामा होना शुरू हो गया. कुछ लोग राजकुमारी को मुस्लिमों के खिलाफ हो रहा है कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सराहना किया, तो कई भारतीय मुसलमानों ने राजकुमारी को उनके ही ट्विटर अकाउंट पर जवाब दे डाला.
कुछ भारतीय मुसलमानों ने राजकुमारी को नसीहत देते हुए कहा कि आप संयुक्त अरब अमीरात के आंतरिक मामले देखें भारत के मुसलमानों की चिंता करने की वजह नहीं है यहां के लोग आपस में एक दूसरे का ख्याल रखना जानते हैं जिसके बदौलत ही भारत दुनिया का सबसे बड़ा सेकुलर लोकतंत्र है.
आपको बताते चलें सोशल मीडिया पर चल रहे नफरत और दुर्भावनापूर्ण इस्लामोफोबिया के बातों को ले अड़े हाथ राजकुमारी ने पिछले कई दिनों से अपने ट्वीट और एक्शन के वजह से काफी चर्चाओं में आई हैं. जिसमें उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में इस्लामोफोबिया फैलाने वाले कई समुदाय के लोगों को कार्यवाही में डाल दिया है. उनका तर्क है ” संयुक्त अरब अमीरात सब धर्मों लिए बराबर जगह और सम्मान करता है ऐसे में किसी भी प्रकार के धार्मिक सद्भावना बिगड़ने वाले लोगों का जगह इस धरती की मिट्टी पर नहीं है.”
A Muslim person is sanitizing Temple due to covid19 but Some people hate us don't know why 😔 pic.twitter.com/faYFNvkJ3s
— 𝘔𝘰𝘩𝘢𝘮𝘮𝘢𝘥 𝘚𝘩𝘢𝘥𝘢𝘣 𝘚𝘢𝘮𝘢𝘯𝘪 (@shadab_samani) May 4, 2020
अगर आप यह सोच रहे हैं या जो एक तरीके का माहौल बना है कि संयुक्त अरब अमीरात में किसी एक धर्म या समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और जानबूझकर चीजें की जा रही हैं तो ऐसे गलतफहमी में ना पड़े अरब अमीरात के कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति और किसी भी धर्म के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण चीजें शेयर करता है तो उसे सजा मिलनी तय है.GulfHindi.com