रियाद में पुलिस के द्वारा करीब 21 आरोपियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद को सुरक्षा अधिकारी बताकर पैदल चल रहे लोगों और रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ ठगी की थी। आरोपियों ने इन लोगों के साथ कई बार ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

रियाद के अधिकारियों ने शुरू की थी जांच
बताते चलें कि इस मामले में रियाद इलाके के Criminal Investigation and Research Department को कई लोगों से कंप्लेन मिली थी। जांच के बाद इस मामले में 18 प्रवासियों सहित तीन सऊदी नागरिकों की गिरफ्तारी की गई है। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार इन आरोपियों के द्वारा खुद को सुरक्षा अधिकारी बताया जाट था।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को पकड़कर लोक अभियोजन भेज दिया गया है। आरोपी इन पीड़ितों को वाहन में बैठा लेते थे और उन्हें लेकर सड़क पर घूमते थे। फिर ठगी और लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।





