जयपुर से मुंबई जा रही इंडिगो की एक विमान को बम से उड़ानें की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद तुरंत ही विमान को लैंड कराने का फैसला लिया गया। पीटीआई के अनुसार, विमान को रात 8:50 बजे सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सबसे दूर बे पर खड़ा कर दिया गया है।

7 अप्रैल की है घटना
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि यह घटना 7 अप्रैल की है जब फ्लाइट जयपुर से मुंबई आ रही थी और इसी दौरान बीच रास्ते में ही विमान को उड़ाने की धमकी मिली थी। इस विमान में 225 यात्री सवार थे। इंडिगो की उड़ान 6E 5324 के एक शौचालय में एक धमकी भरा नोट मिला था।
इसके बाद तुरंत ही विमान को लैंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और मुंबई एयरपोर्ट पर शाम 8:43 बजे पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया। विमान की शाम 8:50 बजे सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इसी के मद्देनजर फैसले लिए जाते हैं ताकि किसी को भी नुकसान ना हो।




