सऊदी में विदेशी तीर्थ यात्रियों के लिए 6 अलग अलग तरह के हज पैकेज की घोषणा की गई है। Nusuk Hajj के द्वारा फैसिलिटी और सेवाओं के आधार पर इन पैकेज को बांटा गया है। Nusuk Hajj के वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार अपनी सुविधा अनुसार है यात्री इन पैकेज से अपने लिए चुन सकते हैं।

6 अलग अलग तरह के हज पैकेज की घोषणा की गई
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Standard, Premium, Premium Shifting, Standard के साथ Shifting, Luxury, लक्जरी के साथ शिफ्टिंग में से कोई भी एक पैकेज अपने लिए चुन सकते हैं। 50 से अधिक देशों के तीर्थ यात्रियों को Nusuk Hajj से पैकेज चुनने की सुविधा दी जा रही है।
इसकी मदद से वह सर्विस क्वालिटी और कीमत के आधार पर पैकेज का चुनाव कर सकते हैं। इसमें तीर्थ यात्रियों को करीब हर तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। जैसे कि वीजा जारी करना, मक्का और मदीना में रहने की सुविधा, खाने से लेकर यात्रा की पूरी सुविधा, गाइड की भी सुविधा दी जाएगी। स्टैंडर्ड प्लान में तीर्थ यात्री को 3 स्टार होटल में 14 दिन रहने की सुविधा मिलेगी। प्रीमियम पैकेज में तीर्थ यात्री 10 दिनों के लिए 4 स्टार होटल में रहेंगे।





