अबू धाबी अधिकारियों के द्वारा वाहन चालकों के लिए नया अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 14 अप्रैल से नया स्पीड लिमिट लागू हो जाएगा जिसका पालन सभी के लिए जरूरी होगा। इस बात की जानकारी दी गई है कि मेजर हाईवे पर 14 अप्रैल से नया घाट हुआ स्पीड लिमिट लागू हो जाएगा। स्पीड लिमिट को 20kmph की रफ्तार से घटाया गया है।

किन हाईवे पर घटाया गया है स्पीड?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Abu Dhabi-Sweihan road (E20) पर स्पीड लिमिट को 120kmph से घटाकर 100kmph कर दिया गया है। वहीं Sheikh Khalifa bin Zayed International Road (E11) पर स्पीड लिमिट को घटाकर 160kmph से 140kmph कर दिया गया है।
अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम को देखते हुए स्पीड लिमिट को घटाने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी फिलहाल के लिए लिमिट को लागू किया गया है। मौसम की ठीक हो जाने के बाद फिर इसमें सुधार कर दिया जाएगा।





