संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले लाखों भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। भारत की एयरलाइन IndiGo के द्वारा यूएई के नए शहर के लिए Flight संचालन की घोषणा की गई है।

UAE के Fujairah के लिए डायरेक्ट विमानों की शुरू की जाएगी सेवा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि UAE के Fujairah के लिए डायरेक्ट विमानों की सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। एयरलाइन के द्वारा दो भारतीय शहरों के लिए विमानों की सेवा 15 और 16 मई से की जाएगी। Fujairah के लिए डायरेक्ट विमानों की सेवा मुंबई और कन्नूर से की जाएगी।
फिर वहां से यात्रियों के लिए दुबई और शारजाह के लिए बस सर्विस दी जाएगी। IndiGo के Head of Global Sales, Vinay Malhotra ने कहा है कि मुंबई और कन्नूर से Fujairah के लिए डायरेक्ट विमानों की सेवा को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। इससे खाड़ी देश में काम करने वाले कामगारों को राहत मिलेगी।





