प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 फेज 2 के लिए अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द ही आवेदन करना चाहिए क्योंकि कल इस स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख है। जो युवक इस योजना में निवेश करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर किया गया था 15 अप्रैल
बताते चलें कि इस स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 थी जिसे बढ़कर 15 अप्रैल 2025 तक कर दिया गया था। आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान है। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाईल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
इस स्कीम में आवेदन के लिए उम्र सीमा तय की गई है। आवेदकों की उम्र 21-24 वर्ष तय की गई है। सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन की अनुमति नहीं है। चुने जाने के बाद 5 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड भी मिलेगा।





