बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से परीक्षा को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि 70वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2025 छात्रों के लिए 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है। आयोग के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि छात्र इस परीक्षा में गैजेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

कैलकुलेटर के इस्तेमाल की मिली अनुमति
इस नोटिस के अनुसार 26 अप्रैल को सामान अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा है। कहा गया कि इस परीक्षा में कैंडीडेट्स साधारण कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि 29 अप्रैल को जो परीक्षा होगी उसमें कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है।
इसके अनवर 30 अप्रैल को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के वैकल्पिक विषय-गणित एवं सांख्यिकी की परीक्षा आयोजित की जाने वाली है। यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में छात्र साइंटिफिक कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज के साथ ही सेंटर पर परीक्षा के लिए पहुंचना चाहिए।



