Mumbai-Manmad Panchavati Express में यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की गई है। यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन में एटीएम का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है। ट्रेन के इस एटीम को एक air-conditioned coach में लगाया गया है।

चलते ट्रेन में निकाल सकेंगे पैसे
यानी कि अब यात्री चलते हुए ट्रेन में भी पैसे एटीएम से निकाल सकेंगे। जब यह ट्रेन चल रही होती है तब भी यात्रियों को पैसे निकालने की अनुमति होती है। यात्रियों के लिए यह सेवा Indian Railways’ Innovative और Non-Fare Revenue Ideas Scheme (INFRIS) के द्वारा मिलकर शुरू की गई है। इसके लिए भारतीय रेलवे के Bhusawal division और Bank of Maharashtra के बीच कोलेबोरेशन किया गया है। किसी भी कुछ की यात्री इस एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
यह अपनी तरह का पहला ट्रेन होगा जिसने यात्रियों को एटीएम की सुविधा दी जा रही है। कहा गया है कि इसका ट्रायल पूरा हो गया है और लोगों के द्वारा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। मशीन के परफॉर्मेंस पर नजर बनी रहेगी और उसे बेहतर करने के हर संभव कोशिश जारी रहेगी।






