संयुक्त अरब अमीरात में वाहन चालकों को यातायात से जुड़े सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। अगर वह यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती है। आरोपी पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उन्हें ब्लैक प्वाइंट भी दिए जाएंगे। अभी हाल ही में 4 रोड पर नया स्पीड लिमिट लागू किया गया है।

किन रोड पर लागू किया गया है नियम?
बताते चलें कि E311 पर लगे मिनिमम स्पीड लिमिट को हटा लिया गया है। Sheikh Mohammed Bin Rashid Road (E311) पर मिनिमम स्पीड लिमिट 120kmph लगाया गया था जिसके लिमिट को हटा दिया गया है। वहीं Ras Al Khaimah के स्पीड लिमिट को 100kmph से घटाकर 80kmph कर दिया गया है।
वहीं Abu Dhabi-Sweihan road पर स्पीड लिमिट 100kmph तक घटा दिया गए गया है जो कि पहले 120kmph था। वाहन चालकों को कोई यात्रा के समय स्पीड लिमिट का ख्याल रखना होगा। इसके अलावा Sheikh Khalifa bin Zayed International Road पर स्पीड लिमिट को घटाकर 160kmph से 140kmph कर दिया गया है।




