शारजाह के Roads and Transport Authority के द्वारा मेजर रोड क्लोजर की घोषणा कर दी है। अधिकारियों के द्वारा Sharjah-Dhaid Road पर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम चल रहा है जिसके लिए रोड क्लोजर की घोषणा की गई है।

RTA ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी गई है। RTA ने कहा है कि Al Dhaid City – Bridge No. 4 को शुक्रवार 18 अप्रैल से लेकर सोमवार 21 अप्रैल 2025 तक बंद रखा जाएगा।
अधिकारियों ने बताया है कि इस एरिया में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है इसी कारण रोड को बंद किया जा रहा है। जो लेन बंद रहेंगे उसे पर रेड मार्क किया गया है। वाहन चालकों को इस दौरान यातायात नियमों का पालन करना होगा ताकि वह किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन न करें। इस रास्ते से अगर गुजरने वाले हैं तो अपनी जर्नी पहले ही प्लान कर लें।




