सऊदी में Food and Drug Authority के द्वारा खाद्य सुरक्षा के लिए कॉम्प्रिहेंसिव प्लान किया गया है। हज सीजन के दौरान तीर्थ यात्रियों को बेहतर खाद्य पदार्थ, दवाएं और मेडिकल सपोर्ट की जांच की जाएगी। सरकार के द्वारा यह गाइडलाइन जारी किया गया है कि तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं जिससे उनकी हज यात्रा सहज हो।

ऑथोरिटी के द्वारा की जाएगी प्रोडक्ट की जांच
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि खाद्य पदार्थों की जांच एयर, लैंड और सी पोर्ट पर ही किया जा रहा है। इसके अलावा मक्का और मदीना में खाद्य, फार्मास्युटिकल और मेडिकल साइट की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा हज अफेयर ऑफिस के द्वारा मान्यता प्राप्त सीजनल मेडिकल फैसिलिटी की भी जांच की जा रही है।
Jeddah के King Abdulaziz International Airport पर हज अफेयर ऑफिस से आए प्रोडक्ट्स और मदीना के Prince Mohammad bin Abdulaziz International Airport पर आए प्रोडक्ट की भी जांच की जाएगी। तीर्थ यात्रियों को इस मामले में जागरूक भी किया जा रहा है।




