ओमान में Financial Services Authority (FSA) के द्वारा आधिकारिक रूप से नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म ‘Dhamani,’ को लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से ओमान के हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट को डिजिटल सेवाएं मिल सकेगी। किसी भी सेक्टर को डिजिटल सेवा मिलने का अर्थ यह है कि अब वह सेक्टर और भी बेहतर हो जाएगा।

प्रतिष्ठानों की शुरू कर दी गई है ऑनलाइन लिंकिंग
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस प्लेटफार्म में प्राइवेट हेल्थ पॉलीक्लिनिक और क्लिनिक्स को लिंक करना शुरू कर दिया गया है। प्लेटफार्म में 30 प्राइवेट अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा।
कहा गया है कि सभी इंश्योरेंस प्रतिष्ठान Dhamani platform से जोड़े जाएंगे। Insurance policy holder के लिए unified medical file की सुविधा दी जाएगी।
जब वह व्यक्ति किसी भी प्राइवेट फैसिलिटी में भी जाएगा तो उसके रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि अब Dhamani platform के द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट के लिए सेवा देना शुरू कर दिया है। कहा गया है कि इस प्लेटफार्म के पायलट फेस के दौरान यह काफी उपयोगी साबित हुआ है।




