रेल मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के जयनगर से पटना के बीच चलने वाली पहली 16 कोच वाली ‘नमो भारत’ रैपिड रेल सेवा की शुरुआत करेंगे। इससे पहले जो नमो भारत ट्रेन चल रही थी (अहमदाबाद से भुज), उसमें सिर्फ 12 कोच थे। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण अब 16 कोच वाली ट्रेन शुरू की जा रही है।
रेलवे बोर्ड के सूचना और प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने कहा,
“24 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री जयनगर से पटना के बीच ‘नमो भारत’ ट्रेन को रवाना करेंगे। यह पहली बार होगा जब नमो भारत ट्रेन में 16 कोच होंगे। ट्रेन की अधिकतम गति 110 किमी प्रति घंटा होगी और यह सफर का समय लगभग आधा कर देगी।”
उत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत
यह ट्रेन उत्तर बिहार के आम लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प देगी, जो नौकरी, व्यापार या पढ़ाई के लिए पटना जाते हैं। पूरी तरह से एयर कंडीशंड (AC) इस ट्रेन में करीब 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही लगभग 1000 यात्री खड़े होकर भी यात्रा कर सकेंगे, जिसके लिए हैंडरेल, स्ट्रैप और पोल जैसी सुविधाएं होंगी।

कहां-कहां से गुज़रेगी ये ट्रेन?
यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच चलेगी और बीच में ये मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा जैसे स्टेशनों से गुज़रेगी।
क्या-क्या होंगे खास फीचर्स?
-
आरामदायक सीटें (एर्गोनॉमिक डिजाइन)
-
टाइप-C और टाइप-A चार्जिंग सॉकेट्स
-
मॉड्यूलर इंटीरियर और पूरी तरह AC डिब्बे
-
वैक्यूम टॉयलेट सिस्टम (इजेक्टर बेस्ड)
-
सुरक्षा के लिए ‘कवच’ सिस्टम
-
CCTV, आग लगने की जानकारी देने वाला सिस्टम और इमरजेंसी इंटरकॉम
-
दोनों सिरों पर इंजन, जिससे ट्रेन को मोड़ने में समय नहीं लगता
-
हर स्टेशन की जानकारी देने वाला डिजिटल रूट मैप
स्थानीय कारोबार को भी मिलेगा फायदा
इस ट्रेन से स्थानीय हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद और छोटे उद्योगों के सामान को भी बड़े बाज़ारों तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। ये ट्रेन मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।




