सऊदी में अब उमराह तीर्थ यात्रियों के एग्जिट की आखिरी तारीख की जानकारी दे दी गई है। इसके बाद अब Hajj 2025 season की जल्द ही शुरुआत होने वाली है जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि जिनके पास परमिट नहीं है उन्हें अब मक्का में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Visa ओवरस्टे करने वालों पर होगी कार्यवाही
सऊदी अधिकारियों के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि ओवरस्टे करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार को अंतरिक्ष मंत्रालय के द्वारा बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि जो भी व्यक्ति ओवरस्टे करेगा उस पर आर्थिक पेनल्टी लगाई जाएगी।
अपने वीजा पर ओवरस्टे करने वाले विजीटर्स पर SAR50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है। सऊदी प्रेस एजेंसी के द्वारा यह कहा गया है कि सभी तीर्थ यात्रियों को इन नियमों का पालन करना चाहिए। सऊदी में हज और उमराह नियमों का पालन करना होगा।



