दुबई Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा यातायात सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी है। मिली जानकारी के अनुसार एक नए प्लेटफार्म को डिजाइन किया गया है जिसकी मदद से वाहन चालक को स्कोर दिया जाएगा। यह सारे काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से की जाएगी।

अभी फिलहाल चल रहा है ट्रायल
बताते चलें कि अभी फिलहाल इस प्रोग्राम पर ट्रायल चल रहा है। पब्लिक के लिए यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ड्राइवर को स्कोर कार्ड जारी किया जाएगा। इस स्कोर कार्ड में ड्राइवर का एक्सिडेंट, जुर्माना सहित ब्लैक प्वाइंट सभी की जानकारी होगी। इसकी मदद से ड्राइवर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
यह कैसे करता है काम?
इसके लिए ड्राइवर अपना Emirates ID और driving licence की जानकारी देंगे इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि ड्राइवर कितने खतरनाक या सुरक्षित तरीके से वाहन चलाता है। इस स्कोर के जरिए आसानी से यह जाना जा सकेगा। ट्रैफिक एक्सिडेंट, ट्रैफिक जुर्माना और ब्लैक प्वाइंट के आधार पर स्कोर कैलकुलेट किया जाएगा।



