सोमवार को Ministry of Home Affairs (MHA) में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कहां गया है कि नकली 500 का नोट तेजी से फैल रहा है जिससे सावधान रहने की जरूरत है।

रखें नोट का ख्याल
इसीलिए अगर आप कहीं से भी नोट ले रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि नोट को ध्यान से देखें। दरअसल नकली नोट इतनी सावधानी से बनाया गया है कि इसकी पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है। इस संबंध में Directorate of Revenue Intelligence (DRI), Financial Intelligence Unit (FIU), Central Bureau of Investigation (CBI), National Investigation Agency (NIA) आदि संस्थानों को नोटिस भेज दिया गया है।
गृह मंत्रालय के द्वारा 500 रुपये के नए नकली नोट के बारे में ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है। यह चेतावनी दी गई है कि नकली नोट प्रिंट और क्वालिटी में असली नोट की ही तरह हैं। इसलिए सावधान रहना जरूरी है। अगर ध्यान दें तो “RESERVE BANK OF INDIA” में स्पेलिंग एरर है जिससे नकली नोट की पहचान की जा सकती है।




