बैंकों के द्वारा स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया जाता है जिसकी मदद से उन्हें बेहतर ब्याज दरों का लाभ मिलता है। यह स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम लिमिटेड समय के लिए ही होते हैं जिस दौरान ही ग्राहकों को निवेश करना होता है। मिली जानकारी के अनुसार State Bank of India (SBI) ने अपने स्पेशल “Amrit Vrishti” फिक्स डिपॉजिट स्कीम को फिर से लॉन्च किया है।

नए फिक्स डिपॉजिट स्कीम में कितना मिलेगा ब्याज दर?
बताते चलें कि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को अपना रकम 444 days के लिए जमा करना होता है। इस स्कीम में जमा करने पर जनरल ग्राहकों को 7.05% per annum मिल रहा है जो कि पहले 7.25% p.a. मिलता था। यानी कि बैंक ने इस स्कीम पर 20 basis points (bps) की कटौती कर ली है।
वहीं बैंक के द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल के चने और पर ग्राहकों को 3.50% से लेकर 6.9% ब्याज दर दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 4% से लेकर 7.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। फिक्स्ड डिपॉजिट ग्राहकों को एक सुरक्षित निवेश लगता है क्योंकि इसमें मार्केट के उतार चढ़ाव का जोखिम नहीं रहता है।




