Reserve Bank of India के द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद अब बैंकों के द्वारा फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जा रहा है। हाल ही में SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank सहित कई बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है।

Kotak Mahindra Bank ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में किया बदलाव
बताते चलें कि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार Kotak Mahindra Bank ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने चुनिंदा टेन्योर पर 30 basis points (bps) की कटौती की घोषणा की है।
कब से लागू किया जाएगा नया ब्याज पर?
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नया ब्याज दर 23 अप्रैल 2025 से लागू कर दिया जाएगा। बैंक ने 365 days से लेकर 389 days के टेन्योर पर फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट कटौती की घोषणा की है। इस टेन्योर पर ग्राहकों को 6.80% ब्याज दर मिलेगा। 390-day tenure पर ग्राहकों को 7.00% ब्याज दर और 391 दिन से लेकर 23 महीने से कम के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.15% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।




