सऊदी में रहने वाले प्रवासियों को कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है। Ministry of Interior के द्वारा यह कहा गया है कि जिस प्रवासी का वीजा एक्सपायर हो गया है वह अगर तय समय के अंदर एग्जिट नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

आरोपी के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्यवाही
बताते चलें कि हाल ही में अधिकारियों के द्वारा लेटेस्ट गाइडलाईन में यह बात कही गई है। ऐसे प्रवासी को डिपोर्ट कर दिया जाएगा। आरोपी प्रवासी को 6 महीने की जेल भी हो सकती है और 50,000 riyals तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
प्रवासी को इस बात का ख्याल रखना होगा कि हज और उमराह के दौरान सुरक्षा के लिए यह सारे नियम का पालन करना जरूरी होगा। यह कहा गया है कि Residency Law के (12,372), the Border Security Law के (4,750), और the Labor Law के (3,566) आरोपियों की हाल ही में गिरफ्तारी की गई है। सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग इलाकों में जांच की जाती है ताकि उन आरोपियों को पकड़ा जा सके जो वीजा एक्सपायरी के बाद भी सऊदी में रह रहे हैं।




