संयुक्त अरब अमीरात में सीनियर सिटीजन और उनके केयरगिवर्स के लिए नई सुविधा दी जा रही है। अबू धाबी के Department of Community Development के द्वारा इस बात की जानकारी दी जा रही है कि “Barakatna” पहल के तहत उन्हें सुविधाएं दी जायेंगी।

सीनियर सिटीजन और उनके केयरगिवर्स की जिंदगी होगी आसान
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इसकी मदद से सीनियर सिटीजन और उनके केयरगिवर्स को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। देश को बनाने में सीनियर सिटीजन का अहम योगदान होता है। ऐसे में यह देश की जिम्मेदारी है कि अगर सीनियर सिटीजन को किसी तरह की जरूरत पड़ रही है तो तुरंत उनकी मदद की जाए।
इसकी मदद से सोशल डेवलपमेंट मॉडल की जानकारी मिल सकेगी। इसकी मदद से केयरगिवर्स सीनियर सिटीजन के लिए अलर्टनेटिव caregivers की व्यवस्था कर सकते हैं और जरूरत पर उनकी सहायता कर सकते हैं। प्रति सप्ताह 8 घंटे के लिए केयर प्रदान किया जा सकेगा। इसकी मदद से किया कि वह अपने प्रिय जनों के साथ वक्त बिता पाएंगे और अपने जरूरी काम को बिना किसी परेशानी के पूरा कर पाएंगे।




