गुरुवार को चीन में OnePlus 13T को लॉन्च किया गया था। नया स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite chipset से लैस है। इस स्मार्टफोन में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन को Cloud Ink Black, Morning Mist Gray, और Powder कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

क्या है OnePlus 13T स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
OnePlus 13T के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.32-inch Full-HD+ दिया गया है जो कि 1,264×2,640 pixels, 94.1 percent screen-to-body ratio, 240Hz touch sampling rate, 460ppi pixel density, 1,600 nits की पीक ब्राइटनेस दिया गया है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM दिया गया है। यह Snapdragon 8 Elite SoC से लैस है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50-megapixel primary wide-angle sensor दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-megapixel camera दिया गया है।
16GB+256GB वेरिएंट की कीमत Rs. 41,000, 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत Rs. 43,000 और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत Rs. 46,000 है।




