कुवैत में रहने वाले प्रवासी अपने पैरेंट्स या रिलेटिव को अगर कुवैत बुलाना चाहते हैं तो तो कुछ दिनों के लिए विजिट वीजा पर उन्हें बुला सकते हैं। आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस संबंध में उनके लिए लेटेस्ट गाइडलाइन जारी की गई है ताकि यात्रा के समय उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो।

तय लिमिट में सैलरी होने पर ही बुला सकते हैं घरवालों को
अगर कोई प्रवासी कुवैत में अपने परिवार जनों को बुलाना चाहता है तो उन्हें सैलेरी लिमिट को लेकर जागरूक रहना चाहिए। जैसे कि अगर प्रवासी अपने इमेडियेट फैमिली यानी कि अपनी बीबी और बच्चे या फिर पेरेंट्स को बुलाना चाहते हैं तो उनकी सैलरी न्यूनतम KWD 400 होनी चाहिए। वहीं अगर आप दूसरे रिलेटिव जैसे कि भाई बहन आदि को बुलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी सैलरी KWD 800 होनी चाहिए।
यात्रियों को रिटर्न टिकट कराना जरूरी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जिस रिलेटिव को बुला रहे हैं उनका रिटर्न टिकट होना जरूरी है। यात्री का रिटर्न टिकट Kuwait Airways और Jazeera Airways से होना चाहिए। यह सुझाव दिया गया है कि अगर डायरेक्ट फ्लाइट ना मिली तो ट्रांसिट फ्लाइट भी इन्हीं एयरलाइन का होना चाहिए।




