संयुक्त अरब अमीरात में ड्राइवर्स के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है। वाहन चालकों के लिए एक नया ऐप डेवलप किया गया है जिसके जरिए स्कोर दिया जाएगा। दुबई के Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया गया है।

किस तरह काम करेगा नया AI?
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई ड्राइवर का स्कोर कार्ड उनके एक्सीडेंट्स, जुर्माना और ब्लैक पॉइंट के आधार पर तय किया जाएगा। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा के आधार पर तय किया जाएगा।
इस ऐप का नाम Driver Risk Score है। इसकी मदद से पता लगाया जा सकेगा कि वाहन चालक कितनी सावधानी से वाहन चलाता है। इसके लिए चालकों को अपना Emirates ID और ड्राईविंग लाइसेंस की डिटेल देनी होगी जिसके बाद व्यक्ति का डाटा सामने आ जाएगा। वाहन चालकों के लिए यह स्कोर ट्रैफिक एक्सिडेंट, ट्रैफिक जुर्माना और ब्लैक प्वाइंट के आधार पर तय किया जाएगा। इससे उन लोगों के बारे में जानकारी मिल सकेगी जो बेहद ही खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं।




