पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के द्वारा भारतीय एयरलाइन के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया गया है। भारत से जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय विमान के लिए पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। इस सम्बन्ध में Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के द्वारा एयरलाइंस के लिए गाइडलाईन जारी कर दिया गया है।

यात्रियों को क्लियर अपडेट देने का सलाह दिया गया
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है कि यह एयरलाइन की जिम्मेदारी है कि वह यात्रियों के लिए क्लियर अपडेट जारी करें। विदेश जाने वाली यात्रियों को अब यात्रा में अधिक समय लगेगा। ऐसे में यात्रियों को फ्लाइट में दी जाने वाली कैटरिंग और सुविधाओं का ख्याल रखना जरूरी होगा। इसके अलावा फ्लाइट के पहले यात्रियों को यात्रा के लिए सभी डिटेल भी देनी होगी।
वहीं मेडिकल सपोर्ट की व्यवस्था भी टाइट रखनी होगी। अगर विमान के टाइम टेबल में किसी तरह का बदलाव हुआ है तो यात्रियों को इसकी खबर जरूर होनी चाहिए। एयरलाइंस को सुझाव दिया गया है कि यह सारी जानकारी यात्रियों को चेकिंग काउंटर, बोर्डिंग गेट और ईमेल और एसएमएस के जरिए भी देनी होगी। उनके पास मेडिकल कीट और फर्स्ट एड रिपोर्ट भी होनी चाहिए।




