रेलवे यात्रियों के लिए अहम खबर है। कई लोग लंबे समय से पुणे और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब इस रूट पर वंदे भारत शुरू करने को लेकर रेलवे की तरफ से एक आधिकारिक जवाब सामने आया है।
23 जोड़ी ट्रेनें पहले से चल रही हैं इस रूट पर
रेलवे के अनुसार, इस समय पुणे से अहमदाबाद रूट पर पहले से ही 23 जोड़ी Mail/Express/Superfast/DRNT/TOD ट्रेनें चल रही हैं। इसका मतलब है कि इस रूट पर ट्रेन ट्रैफिक पहले से ही काफी ज्यादा है।
पुणे स्टेशन पर नहीं है जरूरी सुविधा
Central Railway की तरफ से भेजे गए लेटर में कहा गया है कि पुणे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म, पिट लाइन और स्टैबलिंग लाइन जैसी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं की कमी है। इसी वजह से यहां से किसी भी नई ट्रेन को चलाना फिलहाल संभव नहीं है।
पत्र में साफ तौर पर कहा गया है:
“Due to infrastructure constraints like Platform, Pit line & stabling line at Pune station, it is operationally not feasible to introduction of new trains.”
वंदे भारत ट्रेन चलाना नीति से जुड़ा फैसला
रेलवे ने यह भी कहा कि वंदे भारत ट्रेन को किसी भी रूट पर चलाना सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि नीति से जुड़ा फैसला होता है। इसे केवल रेलवे बोर्ड ही तय करता है कि किस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी और किस पर नहीं।
यात्रियों को करना होगा और इंतजार
अगर आप पुणे और अहमदाबाद के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं, तो फिलहाल आपको और इंतजार करना होगा। रेलवे के अनुसार अभी इस रूट पर यह ट्रेन शुरू करने की कोई योजना नहीं है।
रेलवे ने इस बात को दोहराया है कि जब तक ज़रूरी बुनियादी ढांचा नहीं बनता और रेलवे बोर्ड से नीति के तहत मंजूरी नहीं मिलती, तब तक इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन शुरू करना संभव नहीं है।





