पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारत में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। राजस्थान में बॉर्डर से सटे ज़िलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर जैसे प्रमुख शहरों में नागरिक उड़ानों से लेकर स्कूलों और अस्पतालों तक में सख्त कदम उठाए गए हैं।
जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द
सुरक्षा के मद्देनज़र जोधपुर और किशनगढ़ एयरपोर्ट से सभी नागरिक उड़ानों को 10 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक बीएल मीणा के अनुसार, 10 मई की सुबह 5:29 बजे तक कोई भी सिविल फ्लाइट न उड़ान भरेगी और न ही लैंड करेगी।

बीकानेर एयरपोर्ट और स्टार एयर की उड़ानें भी प्रभावित
बीकानेर एयरपोर्ट को एक दिन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इंडिगो एयरलाइंस ने बीकानेर से 10 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
वहीं, स्टार एयरलाइंस ने भी सुरक्षा कारणों से नांदेड, हिंडन, आदमपुर, किशनगढ़ और भुज के लिए/से सभी उड़ानों को बुधवार के लिए रद्द किया।
रेलवे ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां की रद्द
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने भी पूरी सतर्कता दिखाते हुए अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं और उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश जारी किया गया है।
बॉर्डर जिलों में स्कूल बंद, परीक्षाएं स्थगित
बॉर्डर से सटे ज़िले जैसे श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिला कलेक्टरों के आदेश पर इन ज़िलों में बुधवार को सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।
बीकानेर और श्रीगंगानगर में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर उन्हें मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
आपातकालीन तैयारी: जोधपुर MDM अस्पताल में 120 बेड रिजर्व
संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर (MDM) अस्पताल में 120 बेड आरक्षित किए गए हैं।
-
50 बेड मातृ एवं शिशु विंग
-
50 बेड मुख्य बिल्डिंग
-
20 बेड मल्टीलेवल ICU में रखे गए हैं।
अस्पताल प्रशासन ने सभी जरूरी मेडिकल व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी हैं।
जोधपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क
जोधपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. मनोज उनियाल ने बताया कि बुधवार को नौ फ्लाइट्स रद्द की गईं। यात्रियों को मैसेज के जरिए सूचना दी गई है और हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।
श्रीगंगानगर में रातभर बिजली बंद, ब्लैकआउट के हालात
बॉर्डर के ज़िले श्रीगंगानगर में रातभर बिजली बंद रखी गई। कई गांवों में ब्लैकआउट किया गया और जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।





