लगातार चल रहे गर्मी के मौसम को अब थोड़ा ब्रेक मिलने वाला है. मौसम विभाग में बताया है कि इस बार देश में मानसून सही समय पर प्रवेश कर रहा है और देखते ही देखते पूरे भारत पर में जल्द ही मानसून इस बार बढ़िया बारिश कर सकता है.
दिल्ली की बात करें तो आज का मौसम काफी अन्य दिनों का मुकाबला ठंडा और सामान्य है. गर्मी की छुट्टियों के ऐलान के साथ हैं लोग अब जगह-जगह घूमने के प्लान बना रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग की एक और ब्रेकिंग आ गई है.
मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट शोभित कटियार ने कहा है की 18 में तक हिमाचल प्रदेश में मौसम में बहुत बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन बादलों की आंख में चोली चलती रहेगी और हल्की-फुल्की बारिश 18 तारीख से 20 में के बीच में देखी जा सकती है.

इतना ही नहीं शोभित कटियार ने बताया कि शिमला कांगड़ा कुल्लू तथा मंडी समेत अन्य कई इलाकों में 19 में को मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है. Hailstorm के चेतावनी इस इलाके में आने वाले लोगों के लिए जारी की गई है.
आपको बताते चले कि पिछली बार मूसलाधार बारिश की वजह से इन इलाकों में भारी परेशानी हुई थी और भारी मात्रा में टूरिस्ट आकर फस गए थे जिन्हें रेस्क्यू तक करना पड़ा था. अगर आप भी अपना प्लान इन इलाकों में बना रहे हैं तो मौसम विभाग के अपडेट पर नजर जरूर रखें.





