भारत और नेपाल के रिश्तों को और मज़बूती देने के लिए एक बड़ी सौगात जल्द मिलने वाली है। अब जल्द ही नई दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो सकती है। इसके लिए बिहार के रक्सौल से काठमांडू तक 136 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाने की योजना अंतिम चरण में पहुँच गई है।
इस परियोजना से सिर्फ सफर आसान नहीं होगा, बल्कि भारत-नेपाल के बीच व्यापार और सांस्कृतिक जुड़ाव भी और मज़बूत होगा।
25,000 करोड़ की लागत, 13 स्टेशन होंगे रास्ते में
यह रेल लाइन 25,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और इसमें 13 रेलवे स्टेशन शामिल होंगे। रक्सौल पहले से दिल्ली से सीधे जुड़ा हुआ है, ऐसे में नई रेल लाइन बनने के बाद दिल्ली से काठमांडू तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू हो सकेगी।

अंतिम सर्वे शुरू, एक साल में पूरी होगी रिपोर्ट
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस रेल परियोजना का अंतिम स्थानिक सर्वे (FLS) शुरू कर दिया है। सर्वे पर करीब 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होगी, फिर टेंडर जारी करके निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
रक्सौल से काठमांडू का सफर होगा सिर्फ 2-3 घंटे में
अभी सड़क मार्ग से रक्सौल से काठमांडू तक का सफर 5 घंटे में तय होता है, लेकिन रेलवे लाइन तैयार होने के बाद यह दूरी 2 से 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इससे भारत-नेपाल व्यापार को भी नई रफ्तार मिलेगी।
रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने रिपोर्ट दी
पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी सीवीओ (इंजीनियरिंग) के सचिव मंटू कुमार ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि फिजिबिलिटी और ज़मीन की उपलब्धता को लेकर अंतिम सर्वे चल रहा है। परियोजना पर शुरुआत से ही तेज़ी से काम हो रहा है।




